Hussainabad: जपला रेलवे स्टेशन परिसर में रेल उपभोक्ता समिति. जपला के तत्वावधान में आयोजक अधिवक्ता प्रेमतोष सिंह, जिला प्रवक्ता मनोज शर्मा व वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी छेदी खान के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया. रेलयात्रियों की सुविधा बढ़ाने की मांग की गयी. प्रदर्शनकारियों ने रेल खंड की लाइल लाइन ट्रेन 03363/64 का परिचालन अविलंब शुरू करने की मांग की. सभी पैसेंजर ट्रेनों में डब्बे की कटौती को बंद कर 16 डब्बे की रैक सुनिश्चित करने को कहा गया. अन्य मांगों मे सीआईसी रेलखण्ड की पैसेंजर ट्रेनों से अविलम्ब स्पेशल टैग हटाकर मूल भाडा पर यात्रियों का चलना सुनिश्चित किया जाए, भविष्य में विकास कार्यों को माध्यम बनाकर पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने के पूर्व समिति के सदस्यों से राय-विमर्श करना सुनिश्चित किया जाए, पैसेंजर गाड़ियों को रोककर माल वाहक ट्रेनों को पार करने पर रोक लगाई जाए.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कैद
डीआरएम के नाम स्टेशन प्रबंधक को दिया गया ज्ञापन
धरना में मनोज शर्मा, प्रेमतोश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, राजद के प्रदेश महामंत्री सह प्रवक्ता जाकिर अली उर्फ राज अली, कर्नल ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल डॉ.संजय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य बद्री सिंह, जेएमएम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, गोवर्धन सिंह, इजहार अंसारी, सच्छितानंद सिंह, अर्जुन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुप्तेश्वर पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. डीआरएम के नाम स्टेश प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें-रांची के ओझा मार्केट में अपराधियों ने दंपती को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]