Jamshedpur (Anand Mishra) : जिला में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इसके तहत विद्यालयों, सरकारी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, मनरेगा, और सहिया दीदीयों समेत विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने मतदाता शपथ ली. आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से अयोजित इस मतदाता जागरूकता अभियान में शहरी क्षेत्र के लोगों को लोकतंत्र में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर मतदाता शपथ का फोटो एवं वीडियो पोस्ट किया गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अन्य नागरिकों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : निशु कुमारी होंगी धनबाद की नई जिला शिक्षा पदाधिकारी
इसी क्रम में जिला मुख्यालय में पदाधिकारियों और कर्मियों को निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही सभी विभागीय कार्यालयों में और प्रखंडों में भी मतदाता शपथ ली गयी. विभिन्न क्षेत्रों में सहिया दीदियों द्वारा रंगोली बनाकर मतदान के महत्व को दर्शाया गया। इस क्रम में जिले के युवा मतदाताओं, पीवीटीजी मतदाताओं और वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया. औद्योगिक इकाइयों में भी मतदाता शपथ ग्रहण किया गया और मतदान संबंधित वीडियो और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व को समझाया गया. हस्ताक्षर अभियान के द्वारा भी लोगों ने मतदान के लिए संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मातृभाषा को ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ने का प्रयास हो: डॉ अमर सिंह
पदाधिकारियों और कर्मियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प
दूसरी ओर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलाई. स्वीप के तहत अयोजित इस मतदाता शपथ कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाता शपथ पढ़ा जिसे उपस्थित पदाधिकारियों ने दोहराते हुए मतदान करने की शपथ ली. उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है. सभी अपना मतदान जरूर करें और अधिकाधिक मतदाताओं को वोट के अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. इस क्रम में अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.