Ranchi: शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में चंपाई सोरेन कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 29 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. जिन प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है उनमें ये प्रस्ताव शामिल हैं. अब झारखंड में 100 की जगह 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसका लाभ राज्य के 29 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा. चंपाई सरकार ने इसे लेकर मंजूरी दे दी है. झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बिहार के तीन इंजीनियरिंग कॉलेज के 102 कर्मचारियों को सरकार बेनिफिट देगी. इसे अभिभाजित बिहार के समय टेकओवर किया गया था. बोकारो अंतर्राष्ट्रीय विश्विद्यालय विधेयक 2024 को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. झारखंड भवन दिल्ली के लिए 24 पद सृजित किये गये. झारखंड बिल्डिंग बायोलॉज में संशोधन को स्वीकृति. बीआईटी मेसरा के साथ सरकार के एकरारनामा 2025 को मंजूरी.देवघर पुलिस लाइन में 225 बेडेड 6 बैरेक बनेंगे. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में अब 2जी की जगह 4 जी पॉश मशीन दी जाएगी.
देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने कहा, संदेशखाली मामला सनातम धर्म को मिटाने का विपक्ष का अभियान है
Leave a Reply