Jamshedpur (Rohit Kumar) : आरा से चलकर टाटानगर आने वाली आरा-टाटानगर एक्सप्रेस 27 फरवरी को प्रभावित होगी. यह ट्रेन लेट से टाटानगर पहुंचेगी. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी की है. आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण डाउन ट्रेन को 45 मिनट तक किसी स्टेशन पर रोकने का आदेश दिया गया है. इधर लाइन ब्लॉक के दौरान टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन तीन दिन बदले मार्ग पर चलेगी. यह ट्रेन चांडिल से गुंडा बिहार होकर चलेगी जबकि आसनसोल मेमू ट्रेन तीन दिनों तक टाटानगर नहीं आएगी. यह ट्रेन आद्रा से टाटानगर आने के बजाय आसनसोल लौटेगी. जबकि ब्लॉक के दौरान गोमो चक्रधरपुर, खड़गपुर, बरकाकाना एवं अन्य मार्ग की ट्रेनों का परिचालन भी अस्त व्यस्त होगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
टाटा से आसनबनी तक ट्रैक्शन तार बदलेगा रेलवे
टाटानगर सालगाझुरी और आसनबनी स्टेशन के बीच रेलवे कई जगह पर ट्रैक्शन तार बदलेगा. चक्रधरपुर मंडल रेलवे टीआरडी विभाग ने ट्रैक्शन तार बदलने के लिए कर्मचारियों की टीम बनाई है. अभी तार बदलने का दिन तय नहीं हुआ है. परिचालन विभाग से ब्लॉक लेकर ट्रैक्शन कर्मचारी तार बदलने का काम शुरू करेंगे. हावड़ा मुंबई मार्ग में ट्रेन परिचालन सामान्य रखने के लिए ट्रैक्शन तार बदलने की योजना बनी है.