लातेहार जिला झामुमो इकाई के सदस्यों ने रांची स्थित बापू वाटिका में किया उपवास
Ranchi/Latehar: हेमंत सोरेन की गिरफ्तार के विरोध में लातेहार जिला झामुमो इकाई का एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रांची के मोहराबादी मैदान के बापू वाटिका में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लातेहार जिला झामुमो अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने की. मौके पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम भी मौजूद रहे. बैद्यनाथ राम ने कहा कि एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है.. केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. झारखंड में चुनी हुई एक लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का कुत्सित प्रयास किया गया. आगामी चुनावों में झारखंड की जनता इसका माकूल जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें-बिहारः तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण, 1400 किमी की यात्रा करेंगे तय
हेमंत की लोकप्रियता से घबरा गयी मोदी सरकार : मोती नाथ शाहदेव
वहीं जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड की सरकार बेहतर कार्य कर रही थी. जनता के बीच जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जा रही थी. सरकार की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही थी. इससे भाजपा घबरा गयी और केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने एक साजिश के तहत तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन प्रदेश की जनता सब जान गयी है. जिस प्रकार एक झूठे आरोपों में एक आदिवासी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, उसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उपवास कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य अरुण दुबे, दीपू कुमार सिन्हा, समसुल होदा, शीतमोहन मुंडा, जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव, जीरा देवी व चंचला देवी समेत लातेहार जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष व बड़ी संख्या मंी झामुमो कार्यकर्ता शामिल थे. उपवास कार्यक्रम में झामुमो नेताओं ने हेमंत है तो हिम्मत है और जेल का फाटक टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा आदि के नारे लगाये.
इसे भी पढ़ें-चाय पीने उतरा था लोको पायलट, मौका देख मालगाड़ी 100 की गति से 84 किमी तक भागी…मचा हड़कंप