- उप प्राचार्य बोले- बच्चों के समुचित विकास में माता की अहम भूमिका
Chandil (Dilip Kumar) : किसी भी परिवार, समाज एवं देश के निर्माण में माताओं की अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुचाप, चांडिल में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में विद्यालय की लगभग 500 माताओं ने भाग लिया. सबसे पहले माताओं में से सर्वसम्मति से अर्चना प्रसाद को अध्यक्ष और टुम्प मंडल को उपाध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रर्म का प्रारंभ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्राचार्य और उप प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद उप प्राचार्य सुब्रत चटर्जी ने कार्यकर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने माताओं को बच्चों के विकाश में उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया गया. माताओं से विद्यालय के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए.
इसे भी पढ़ें : बिहारः तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण, 1400 किमी की यात्रा करेंगे तय
सही तरीके से अपनी भूमिका निभाएं माताएं
सम्मेलन की अध्यक्ष अर्चना प्रसाद ने अपने भाषण में विद्यालय द्वारा किए गए आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि माताओ को भी अपनी भूमिका का निर्वहन सही तरह से करना चाहिए. माता के सफल निगरानी में ही बच्चों का समुचित विकास संभव होगा. मातृ सम्मेलन के दौरान माताओं के बीच म्यूजिकल चेयर और शंख बजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. म्यूजिकल चेयर में रानी महतो प्रथम, कमला महतो द्वितीय और दुर्गमणि मुर्मू तृतीय स्थान पर रही.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 27 को देर से टाटानगर पहुंचेगी आरा की ट्रेन, नहीं आएगी आसनसोल मेमू
वहीं शंख बजाओ प्रतियोगिता में अनिमा मंडल प्रथम, टुम्प मंडल द्वितीय और रिंकू प्रमाणिक तृतीय स्थान पर रही. सभी विजेता माताओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सभी माताओं के लिए विद्यालय की ओर से भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम के सफल संचालन मे विद्यालय के सभी आचार्य और दीदीजी की भूमिका सराहनीय रही.