Ranka, Garhwa: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रंका प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित किया. इसकी शुरूआत मास्टर ट्रेनर देवेंद्र नाथ उपाध्याय, राजेश कुमार चौबे और उत्तम ने संयुक्त रूप से की. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर देवेंद्र नाथ ने सभी सहायक अध्यापकों/सहायक शिक्षकों/शिक्षिकाओं को ईवीएम, वीवीपैट व पोस्टल बैलेट से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. साथ ही वोटिंग कंपार्टमेंट में बीयू, वीवीपैट, सीयू का कनेक्शन करने, मॉक पॉल की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में सभी मतदानकमिर्यों के कर्तव्य एवं दायित्व के साथ-साथ विभिन्न प्रपत्रों को भरने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. प्रशिक्षण में सभी मतदान कर्मियों को सामग्री प्राप्त करने से जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में 40-40 का बैच बनाकर सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया.
इसे भी पढ़ें-पलामू : पेड़ से लटका मिला युवती का शव, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार