Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा में 4 मार्च को तीसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो दर्शननगर स्टेशन से अप-डाउन करेगी. टाटानगर से यह तीसरी आस्था स्पेशल ट्रेन है. इस बार यह ट्रेन कुल 1198 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, ट्वीट कर दी जानकारी
इससे पहले टाटानगर से अयोध्या के लिए दो आस्था स्पेशल ट्रेनें चली है, जबकि, ओडिशा व बंगाल के विभिन्न स्टेशनों से रवाना तीन आस्था स्पेशल ट्रेन भी टाटानगर से गुजरी हैं. अभी मैचेदा से अयोध्या आस्था ट्रेन 3 मार्च, हावड़ा अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन 6 मार्च और खड़गपुर से 2 मार्च को टाटानगर होकर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या जाएगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए श्रद्धालुओं की टिकट बुकिंग शुरू है.