राजद का प्रखंड स्तरीय बैठक, गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील
Chandwa, Latehar: शनिवार को स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में प्रखंड राजद की बैठक रशीद खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजूद झारखंड युवा मोर्चा राजद प्रदेश सचिव सूरज यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी राजद की रीढ़ हैं. पूरा संगठन उन पर ही खड़ा होता है. चुनाव में हार या जीत कार्यकर्ताओं के बल पर ही टिका है. उन्होने संगठन को मजबूत करने एवं आगामी चुनावों में संगठित हो कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का संकल्प लेने की अपील की. सूरज यादव ने क्षेत्र भ्रमण कर राजद एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नीति व सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की. बैठक को रशीद खान व तपवन यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर रंगरेज खान, अक्षय कुमार, अमरेंद्र यादव, युगल गंझू व अंतु महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : भाजयुमो का युवा चौपाल, मोदी को फिर पीएम बनाने की अपील