Balumath, Latehar: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस गश्ती टीम ने दो युवकों को रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से अवैध देसी रिवॉल्वर बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ओकिया गांव के समीप दो युवक रिवाल्वर के साथ घूम रहे हैं और किसी अप्रिय घटना का अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित कर मौके पर गश्ती दल को भेजा गया. बालूमाथ के ओकिया गांव निवासी सुनील कुमार (24) एवं अमन कुमार उम्र (23) वर्ष को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से लोहे से बनी एक देसी रिवाल्वर बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लातेहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-पांकी : रविवार को बाहरी हटाओ चतरा बचाओ महा सम्मेलन