उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक
Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने दलों से छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में सहयोग की अपील की. उन्हें 4 मार्च को प्रस्तावित सोशल मीडिया अभियान आई एम वेरिफाइड वोटर के बारे में भी जानकारी दी. कहा कि मतदाता ऑनलाइन माध्यम वोटर हेल्पलाइन एप या अपने मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ अंतिम मतदाता सूची में अपना नाम जांच कर संतुष्ट होने पर मतदाता वोटर इंफारमेशन स्लिप की के साथ सेल्फी फोटो लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि पर हैशटैग आई एम वेरिफाइड वोटर उपयोग करते हुए पोस्ट करें. अगर किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा दर्ज नाम में कोई त्रुटि है, तो मौके पर ही बीएलओ को फॉर्म भरकर जमा करें. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वेट डालने के लिए आनेवाले मतदाताओं के लिए जरूरी पहचान पत्रों के बारे मे भी जानकारी दी. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बीएसएल में टॉक्सिक गैस निगरानी प्रणाली का उद्घाटन
Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट में अत्याधुनिक टॉक्सिक गैस निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है. इसका उदघाटन शनिवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) गुलशन कुमार ने इस प्रणाली के फायदों के बारे में बताया. ऊर्जा प्रबंधन विभाग की डिजिटल रणनीति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. कहा कि टॉक्सिक गैस निगरानी की यह प्रणाली इंटरनेट ऑफ थिंग्स गेटवे के माध्यम से पूरे संयंत्र में उपयोग होने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस मॉनिटर सिस्टम के डाटा को कलेक्ट करती है. यह तकनीक क्लाउड-आधारित रियल टाइम कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की निगरानी प्रणाली की सुविधा प्रदान करती है, जिससे गैस सुरक्षा से जुड़े कर्मियों को महत्वपूर्ण स्थानों की सक्रिय निगरानी करने और तेजी से सुधारात्मक कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. अधिशासी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस प्रणाली से इस कार्य में सहूलियत होगी. उद्घाटन के मौके पर अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2,सीसीएस), मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (क्वालिटी) मनोहर लाल, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) वीके सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) गुलशन कुमार, महा प्रबंधक (सीओ, सीसी) केएन झा समेत संयंत्र के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या