आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का दिया निर्देश
साहिबगंज : पुलिस लाइन के पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सीसीटीएनएस कक्ष में शनिवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने की. अपराध गोष्ठी में पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने सभी थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने व अपराध नियंत्रण को लेकर टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने की ज़रूरत है. किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतें. पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने सभी अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों से निपटने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाएं. उन्होंने यह भी कहा कि होली पर्व को देखते हुए भी असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने, शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने, रात्रि गश्ती पर विशेष फ़ोकस करने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक-चौराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगस्ती करने वालों से सख्ती से निपटने, हर गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखने, थाना में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, शराब, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकल कसने का निर्देश दिया. उन्होंने जेल से छूटने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ ही लोगों से बेहतर तालमेल बनाने, थानों में उनकी समस्या सुनने, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने, ज़मीनी विवाद पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीएसपी कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ बहामन टूटी, राजमहल एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह बोरियो थाना प्रभारी रूपक कुमार सिंह, सदर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राजमहल इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बरहरवा इंस्पेक्टर नुनुदेव राय, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, मुफ़स्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह, मिर्जा चौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तीन पहाड़ थाना प्रभारी मो. शाहरुख सहित अन्य मौजूद थे.
12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज स्टेशन में जन औषधि केंद्र का करेंगे उद्घाटन
साहिबगंज : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को साहिबगंज रेलवे स्टेशन में ऑनलाइन रेलवे के कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर साहिबगंज रेलवे की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत जन औषधि केंद्र, कार्गो टर्मिनल इत्यादि का उद्घाटन किया जायेगा. वहीं मालदा रेल डिवीजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलेवासियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. वही मालदा डीआरएम कार्यक्रम को लेकर पल पल की जानकारी ले रहे हैं.
बरहेट में कल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगी कल्पना सोरेन
साहिबगंज : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र में उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन आ रही है. कल्पना सोरेन कल मंत्री हफीजुल हसन के साथ कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगी. कल्पना सोरेन सबसे पहले बरहेट विधानसभा क्षेत्र के गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डमरूहाट फुटबॉल मैदान में दोपहर 12 बजे हवाई मार्ग से पहुंचेंगी. वहां से वह बरहेट विधानसभा क्षेत्र के बरहेट प्रखंड पर स्थित नवगछिया मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद पतना प्रखंड क्षेत्र के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में भी 2:45 बजे सभा को संबोधित करेंगी. सभा समाप्ति के बाद वह हवाई मार्ग से रांची लौट जाएंगी. हालांकि कल्पना सोरेन के दौरे के शिड्यूल में मंत्री हफीजुल हसन का नाम नहीं है. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि मंत्री हफीजुल हसन के साथ ही कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी. कल्पना सोरेन के दौरा से पूर्व बरहेट में झामुमो कार्यकर्ता एकजुट होकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के दौरा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं की बीच शनिवार को बैठक हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बरहेट प्रखंड क्षेत्र में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कल्पना सोरेन के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. साथ ही पतना प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम के नेतृत्व में भी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धरमपुर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कल्पना सोरेन के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. इस दौरान पतना में झामुमो नेता संजय गोस्वामी, जिला सचिव सुरेश टुडू, गुरु हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद रहे. कल्पना सोरेन के बरहेट दौरा से पूर्व कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कल्पना सोरेन के बरहेट दौरा से पूर्व कार्यक्रम स्थल नवगछिया मैदान का जायजा लिया. हेमलाल मुर्मू ने बताया कि कल्पना सोरेन के बरहेट पहुंचने के बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राजमहल लोकसभा सीट को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं के हौसले को बुलंद करेंगी. साथ ही झारखंड सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगी. इतना ही नहीं, बल्कि हेमलाल मुर्मू ने संगठन व पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें : रांचीः लाइट हाउस प्रोजेक्ट का पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, निगम अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
Leave a Reply