केंद्रीय मंत्री ने लाभार्थी सम्मेलन में लिया भाग
Giridih : गिरिडीह जिला भाजपा ने गुरुवार को सदर प्रखंड के उदनाबाद पचांयत भवन में लाभार्थी सम्मेलन सह नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुईं. अपने संबोधिन में उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया. कहा कि इस साल का लोकसभा चुनाव अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई वाला है. विपक्ष की विचारधारा कोयला लूटकर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली है, जबकि भाजपा की विचारधारा कोयले की मूल कमाई से देश का विकास है. विपक्षी दलों की विचारधारा परिवार में शामिल पत्नी, बेटी व बेटों की राजनीति चमकाना है, तो दूसरी तरफ भाजपा की विचारधारा में किसान, महिलाओं और देश के युवाओं का उत्थान करना है.
साध्वी ने कहा कि सोने के चम्मच से भोजन करने वाले नेताओं और उनके परिवार ने देश का काफी नुकसान किया है. ये नेता अब केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. लेकिन उनका मंसूबा कभी सफल नहीं होगा.
पूरा विश्व देखेगा मोदी का तीसरा कार्यकाल
साध्वी ने कहा कि लाेकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी का तीसरे कार्यकाल को पूरा विश्व देखेगा. इससे पूर्व सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का जोरदार स्वागत किया. सम्मेलन में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं जुटी थीं. साध्वी निरंजन ज्योति महिलाओं के बीच पहुंचीं और मोदी सरकार की योजनाओं से हुए लाभ की जानकारी लीं. लाभार्थी सम्मेलन में हिला मोर्चा की अध्यक्ष संगीता सेठ, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, महिला नेत्री विनीता कुमारी, शालिनी वैशखियार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, दिलीप उपाध्याय, उषा कुमारी, संजू देवी, प्रकाश दास, संदीप डंगाईच, सुभाष चन्द्र सिन्हा, नवीन सिन्हा, पूनम प्रकाश समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : छिनतई व राहगीरों से मारपीट मामले का फरार अभियुक्त गिरफ्तार समेत 3 खबरें
Leave a Reply