दुकानदारों से वसूला जुर्माना, दोबारा कब्जा नहीं करने की हिदायत
Bokaro : चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता व अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया के निर्देश पर निगम की टीम ने शुक्रवार को निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक तक सड़क किनारे से अवैध दुकानों व खोमचे वालों को हटाया गया. दुकान के सामने सड़क का अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से टीम ने 9000 रुपए जुर्माना वसूला और भविष्य में सड़क, व नाला का अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी. अभियान दल का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त मुक्ति किड़ो ने किया. टीम में नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार हाजरा, अनिल कुमार रजवार, संतोष कुमार, शैलेश कुमार, बंटी पाठक आदि शामिल थे.
जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम ने पेटरवार व कसमार में चलाया जनसंपर्क अभियान
Bokaro : जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो ने शुक्रवार को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बोकारो जिले के कसमार व पेटरवार प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा. कहा कि यदि जनता का साथ मिला, तो विस्थापितों की आवाज संसद तक पहुंचाऊंगा. इस दौरान जयराम महतो ने ने पेटरवार प्रखंड के चरगी, कोह, जाराडीह, सदमा, टकाहा तथा कसमार प्रखंड के बरईकला, चैनपुर, रानीटांड़, मधुकरपुर मंजूरा आदि गांवों का दौरा किया. जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों से वोट मांगा. कहा कि गिरिडीह से अब तक जितने भी सांसद बने सरकार व कंपनियों की दलाली करते रहे. क्षेत्र की समस्याओं को दिल्ली तक पहुंचाने में नाकाम रहे. अगर मौका मिला, तो सीसीएल, डीवीसी, बीएसएल के विस्थापितों को उनका हक दिलाऊंगा. मौके पर अमरलाल महतो, भुवनेश्वर महतो, सुखदेव महतो, प्रशांत कुमार, पिंटू महतो, सृष्ठिधर महतो, अंशुधन महतो, नंदकिशोर महतो आदि मौजूद थे.
आम आदमी पार्टी की जिला समिति का विस्तार
Bokaro : शहर के सेक्टर तीन स्थित इग्नू सेंटर में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की बैठक हुई. बैठक में बोकारो जिला समिति का विस्तार किया गया. राहुल कुमार बसु, मो. गुलाम रसूल और उत्तम सिंह चौधरी को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष, मनौवर अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का संयोजक और मनौवर अली को प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक विधान चंद्र राय ने की. जिला संयोजक विधान चंद्र राय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और नगर, प्रखंड, पंचायत व वार्ड स्तर तक समितियों का गठन करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है. मौके पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश, जिला संगठन प्रभारी मो मेहबूब आलम, महासचिव राजेश सिंह, बैजनाथ गोराई, अशोक कुमार, अरविंद विकास, अशोक कुमार मंडल, आनंद कुमार मंडल, प्रदीप कुमार झा, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : केलूडीह में जीटीएस आउटसोर्सिंग परिसर में बमबाजी, दहशत