Kiriburu (Shailesh Singh) : पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार किरीबुरु थाना पुलिस ने सारंडा जंगल के बराईबुरु-टाटीबा के बारीसाई में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब की भठ्ठी को नष्ट किया. इस दौरान दर्जनों प्लास्टिक ड्रामों में फुलाये गये जावा महुआ को घटनास्थल पर हीं नष्ट किया. पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान अवैध शराब कारोबारी घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें : कोलकाता : निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो की मौत, 13 को बाहर निकाला गया, रेस्क्यू जारी, घटनास्थल पर पहुंची सीएम
उल्लेखनीय है कि टाटीबा गांव ओडि़सा सीमा से लगा है. यहां जंगलों के बीच से कारो नदी गुजरी है. इसी नदी किनारे झारखण्ड व ओडि़सा के दोनों क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर शराब माफिया अवैध शराब की चुलाई करते हैं तथा महुआ शराब को झारखण्ड व ओडिशा के विभिन्न शहरों व गांवों में बेचते हैं. इन शराब भठ्ठीयों को पुलिस निरंतर नष्ट करती रही है लेकिन कुछ दिन बाद माफिया जगह बदल फिर से यह कारोबार प्रारम्भ कर देते हैं. पुलिस की इस कार्यवाही से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं.
[wpse_comments_template]