Baghmara : बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़का तालाब में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव तैरता मिला. खबर पाकर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. मृतक की पहचान डोमचलकरो निवासी रिक्शा चालक मुनिरका यादव (58) के रूप में की गई. परिजनों के अनुसार, मुनिरका यादव मंगलवार की शाम से घर से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन रात में कहीं पता नहीं चला. सुबह में तालाब में तैरते शव के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. वहीं, यूडी केस दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है.
[wpse_comments_template]