Ranchi : प्रेमी की तलाश करते हुए एक प्रेमिका रांची से गोड्डा पहुंची गयी. तो दूसरी तरफ प्रेमी सपरिवार घर में ताला बंद कर फरार हो गया. इसके बाद युवती अपने तथाकथित प्रेमी के घर के बाहर ही धरना पर बैठ गई और काफी हंगामा करने लगी. लेकिन लड़की की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा. इसके बाद हताश होकर लड़की गोड्डा के नगर थाना पहुंच गई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग : जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर राजेश सहित पांच गिरफ्तार
क्या हैं पूरा मामला
दरअसल रांची के बरियातू की एक आदिवासी लड़की को सोशल मीडिया के माध्यम से गोड्डा के रहने वाले युवक से प्यार हो गया था. दोनों में फोन से बातचीत होने लगी. इसके बाद युवक गोड्डा से रांची पहुंच गया. रांची में युवक और युवती लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. एक साल तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद लड़का किसी बहाने से भागकर गोड्डा पहुंच गया. साथ ही लड़की को फोन करना भी बंद कर दिया. साथ ही लड़की के कॉल को इग्नोर करने लगा. इसके बाद लड़की अपने प्रेमी को ढूंढते हुए गोड्डा पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें –सीबीआई रेड के बाद अब ईडी ने महुआ मोइत्रा को 28 मार्च को तलब किया, दर्शन हीरानंदानी को भी बुलाया
[wpse_comments_template]