Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अरवाई एड्वेंटिस्ट स्कूल गोपालपुर में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई गुरुवार को समारोह पूर्वक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई. समारोह का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के निदेशक एसजे हेंब्रम ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा दी. प्राचार्य जॉर्ज रंजीत हेंब्रम ने कहा कि विद्यालय के बाद आगे जीवन में बहुत परिवर्तन आने वाला है. जीवन में सही गलत का चुनाव करना होगा. आपने भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लेना है.
इसे भी पढ़ें : तोपचांची : मवेशी लदे पिकअप वैन ने कंटेनर में मारी टक्कर, उपचालक और चार मवेशियों की मौत
विद्यालय आप सभी को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास किया अब आपकी बारी है. जीवन में आप कितना बेहतर कर सकते हैं तथा अपने जीवन को सफल बनाने के लिए आप प्रयास करें. इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं ने दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव देना मेरी हेंब्रम, प्रोनोति हांसदा, निदेशक समयूल जोसेफ हेंब्रम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : सेंटर फॉर RTI के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, लेटर पैड का फर्जीवाड़ा करने का आरोप
घाटशिला : डांस और लांगड़े नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मऊभण्डार क्षेत्र के भादूडीह गांव में बाहा बोंगा के अवसर में यंग बॉयज क्लब भादुडीह की ओर से डांस और लांगड़े नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप झारखंड नव निर्माण अभियान के संरक्षक मदन मोहन सोरेन उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन सोरेन ने कहा कि बाहा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए क्लब की सराहना किया. उन्होंने कहा कि जब तक इस धरती में आदिवासी रहेंगे तब तक मानव सभ्यता अस्तित्व में रहेगा. आदिवासी समाज प्राकृतिक को अपना आराध्या देवी देवता के रूप में उसकी आराधना करते है. दुर्भाग्य की बात है कि प्राकृतिक को संरक्षण देने वाला और प्रकृति के अनुरूप अपने जीवन शैली डालने वाले को असभ्य समझा जाता रहा है. आधुनिक विकास की पथ पर चलते-चलते हम प्रकृति के खिलाफ हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें : तोपचांची : मवेशी लदे पिकअप वैन ने कंटेनर में मारी टक्कर, उपचालक और चार मवेशियों की मौत
उन्होंने कहा कि पुनः हमें प्रकृति की ओर लौटना ही एकमात्र विकल्प है. बाहा पर्व के माध्यम से आपसी मैत्रीपूर्ण भावना बढ़ती है. इस तरह का वातावरण बनाए रखना सराहनीय कार्य है. डांस में प्रथम पुरस्कार शान्ति डांस ग्रुप बिरसानगर, लंगड़े नृत्य में प्रथम पुरस्कार सीता सोरेन गालूडीह जगनाथपुर, द्वितीय सबिता हांसदा,तृतीय सोहदा की सुश्मिता मुर्मू ने प्राप्त किया. इस अवसर पर सुखलाल हांसदा, माझी बाबा हाड़ीराम मुर्मू, यंग बॉयज क्लब के मानसा हेम्ब्रम, बिष्णु मुर्मू, अनिल मार्डी, सुनील मार्डी, झारखंडी भाषा भाषी मुलवासी संघ के संजय बेहरा, मुकेश कर्माकर आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]