Palamu: पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के मिटार गाँव के जंगल से अफीम के साथ दो अफीम तस्करों प्रदीप साव और गणेश सिंह को गिरफ्तार किया है. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. भारी मात्रा में अफीम भी जब्त किया गया है. मनातू थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि आप्टी गांव के मीटार जंगल में सुखाया हुआ डोडा पड़ा हुआ है जिसे खरीदने के लिए अफीम और डोडा के कुछ व्यापारी आने वाले हैं. पलामू एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज मनोज कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल को मीटार के जंगल में देखते ही लोग वहां से भागने लगे. छापामारी दल के जवानों ने खदेड़कर दो व्यक्तियों को पकड़ा, जबकि एक भागने में सफल रहा. गिरफ्तार व्यक्तियों में एक व्यक्ति पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का है, जिसका नाम प्रदीप साव है. उसकी उम्र 38 वर्ष है. दूसरे व्यक्ति का नाम गणेश सिंह है. वह मनातू थाना क्षेत्र के आप्टी गांव का रहने वाला है. उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है.
इसे भी पढ़ें-पलामू : देसी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार
दो केन में मिला अफीम, जब्त
पुलिस ने झोला से दो केन बरामद हुआ. दोनों केन में चिपचिपा पदार्थ पाया गया. डीडी किट से जांच के बाद पता चला कि वह पदार्थ अफीम है. बड़ा केन का वजन 2 किलो 220 ग्राम और छोटे का वजन 1 किलो 820 ग्राम पाया गया. गिरफ्तार गणेश सिंह से पूछताछ के दौरान बताया कि जो व्यक्ति भाग गया उसका नाम कुलदीप गंझू है. वह चतरा जिला के बरहमांदा थाना क्षेत्र के कुंदा गांव का रहने वाला है. उसने यह भी बताया कि एक केन मेरा है और दूसरा केन कुलदीप गंझू का है. दोनों अफीम बेचने का कारोबार करते हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो केन अफीम के साथ वीवो कंपनी का एंड्रॉयड फोन, काले रंग का हीरो होंडा स्पेंडर,₹500 का 38 नोट, प्लास्टिक के झोला में एक बाट और तराजू और 23 प्लास्टिक के बोरे में 160 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया. छापामारी दल में कुल 16 सदस्य शामिल थे. छापामारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें-गांडेय उपचुनाव में भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को बनाया उम्मीदवार
[wpse_comments_template]