15,000 किलोग्राम जावा महुआ जबकि 250 लीटर महुआ शराब जब्त
हुसैनाबाद, पलामू : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने बुधवार को हुसैनाबाद थाना अंतर्गत घाघरा एवं हरईया में छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग ने कुल 15,000 किलोग्राम जावा महुआ जबकि 250 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं अवैध रूप से जुड़े उमेश रजवार, हरेंद्र यादव, सनोज यादव, विजय यादव, बंडोल यादव के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-टिकट पाने के लिए बदले थे दल, अब पुराने घर में वापसी की छटपटाहट
Leave a Reply