Dumari : लोकसभा चुनाव को देखते हुए गिरिडीह जिले के सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. मियाघाट थाना पुलिस ने बुधवार को इसरी बाजार के अरगाघाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की है. इस बाबत नोडल मजिस्ट्रेट डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान अलग-अलग वाहनों से कुल करीब 29 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.
Leave a Reply