डीजे पर प्रतिबंध, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिया निर्देश
Dhanbad : रामनवमी व ईद को लेकर धनबाद के न्यू टाउन हॉल में बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुईं. उन्होंने अधिकारियों व समितियों को लोकसभा चुनाव व त्योहार के मद्देनजर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए त्योहार मनाएं. रामनवमी के दौरान सभी अखाड़ा दल गैर राजनीतिक जुलूस निकालेंगे. जुलूस में नारा भी गैर राजनीतिक होना चाहिए. इसमें चूक होने पर आयोजक पर सीधे कार्रवाई की जाएगी. शांति भंग होने व मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि रामनवमी पर केवल रजिस्टर्ड अखाड़ा ही जुलूस निकाल सकेंगे. नए अखाड़ा दल के रजिस्ट्रेशन पर रोक रहेगी. जुलूस में पुराने रूट का पालन होगा. सभी अखाड़ा दल अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं की तैनाती करेंगे. डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, रात दस से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर भी पाबंदी रहेगी.
सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं : एसएसपी
बैठक में एसएसपी एचपी जनार्दनन ने लोगों से भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उपद्रव करने वाले युवाओं को चिह्नित कर उनके संबंध में पुलिस को सूचित करने का भी आग्रह किया. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और समस्याएं भी बताईं. डीसी व एसएसपी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ उदय रजक, एसआरओ जियाउल अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सभी बीडीओ-सीओ, डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी व अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद समेत कोर्ट की 3 खबरें
Leave a Reply