NewDelhi : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन के 42वें जन्मदिन पर मेकर्स ने उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ”पुष्पा 2: द रूल” का टीजर रिलीज किया है. टीजर रिलीज होते ही यूट्यूब पर महज 1 घंटे के अंदर 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिला है. वहीं चार घंटे में वीडियो को 73,53,903 लोगों ने देखा है. जबकि अबतक 7,52,000 लाइक्स मिल चुके हैं.
खतरनाक लुक में नजर आये अल्लू अर्जुन
फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने 1 मिनट 8 सेकेंड का धमाकेदार टीजर वीडियो शेयर किया है. जिसमें अल्लू अर्जुन खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं.वीडियो में सुपरस्टार दुश्मनों से भिड़ते दिख रहे हैं. टीजर की शुरुआत में मां काली की पूजा होती है. इसके बाद अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री होती है. वे आंखों में काजल, कान में झुमका और माथे पर त्रिशूल से बिंदी लगाते नजर आते हैं. इसके बाद अल्लू अर्जुन बीच त्रिशुल घुमाते दिख रहे हैं. वहीं एरियल व्यू में सुपरस्टार के चारों तरफ काफी भीड़ रहती है. टीजर में वह साड़ी पहनकर और पैरों में घुंघरू बांधकर दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं. लास्ट में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की है.
View this post on Instagram
15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ”पुष्पा 2: द रूल” का निर्देशन सुकुमार ने किया है. यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में नजर आयेंगी. यह फिल्म ‘पुष्पा 1: द राइज’ का सीक्वल है, जिसमें अर्जुन ने मुख्य किरदार निभाया था. प्रोडक्शन बैनर माइथ्री मूवी मेकर्स ने ‘एक्स’ पर अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. एक्स पर लिखा है कि इसके आगमन का जश्न मनायें. पुष्पा: 2 का टीजर रिलीज है. अभिनेता अल्लू अर्जुन को 42वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. वहीं अल्लु अर्जुन ने भी ‘एक्स’ पर पुष्पा 2 के टीजर की तस्वीर साझा की है. उन्होंने कहा कि मैं जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. मेरा हृदय आभार से भरा है. कृपया मेरे धन्यवाद को इस टीजर के साथ स्वीकार करें.
[wpse_comments_template]