श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
Latehar: शहर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर मे वासंतिक नवरात्र पर प्रतिदिन कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. प्रात: आठ बजे से एक बजे तक दुर्गा सप्तशती व नौ दुर्गा का पाठ किया जा रहा है. संध्या सात बजे से आरती एवं महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है. इसके बाद स्थानीय कलाकार भजन की प्रस्तुति दे रहे है. शुक्रवार की संध्या में मंदिर परिसर में स्थानीय लोक कलाकार अशोक कुमार महलका, भुनेश्वर साहु, बमशंकर सिंह, नरेंद्र प्रजापति व किरण चंद्रवंशी के द्वारा भजन व चैता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ अशोक कुमार महलका ने गणेश वंदना से किया. इसके बाद उन्होंने रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम समेत कई भजन गाये. वहीं भुनेश्वर साहु ने मेरी माता मेरा जो है तेरा है दिया भजन गाया. बमशंकर सिंह ने कई चैता भजन सुना कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. मंदिर समिति के संरक्षक विनोद कुमार साहु व अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला ने कहा कि इस वर्ष वासंतिक नवरात्र पर मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-जयराम की पार्टी ने रांची, दुमका और धनबाद से उम्मीदवारों का किया एलान
कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना
कलशों की स्थापना कर मां दुर्गा की अराधना की जा रही है. संध्या में महाआरती में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील नगर वासियों से की.आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, अमरेश प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद, अशोक दास, बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, राजीव कुमार, राजू प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, पिंटू प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, उज्जवल प्रसाद, राजेश्वर पाठक, परितोष ठाकुर, टोनू, अनिल व सुनील आदि सक्रिय हैं.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति को आदिवासी होने के कारण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने से रोका गया : राहुल गांधी
[wpse_comments_template]