Jagdalpur : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला. कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोका गया. क्योंकि वह एक आदिवासी हैं. यह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सोच को दर्शाता है. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को दो विचारधाराओं-संविधान की रक्षा करने वाले और इसे नष्ट करने वालों- के बीच की लड़ाई बताया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
President of India was prevented from attending consecration ceremony of Ram temple in Ayodhya as she is a tribal: Rahul Gandhi
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2024
VIDEO | Here’s what Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) said while addressing an election rally in Bastar, Chhattisgarh.
“They give all the benefits to these five to six people like Adani, Ambani. In India, 22 people have the same amount of money as much as 70 crore people… pic.twitter.com/aMetipfPX6
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2024
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा के समर्थन में सभा
यह चुनावी रैली अनुसूचित जनजाति(आरक्षित) बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा के समर्थन में आयोजित की गयी थी. गांधी ने कहा, मोदी आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. हम आपको आदिवासी कहते हैं लेकिन वे वनवासी शब्द का इस्तेमाल करते हैं. वनवासी और आदिवासी शब्दों में बहुत बड़ा अंतर है. आदिवासी शब्द का गहरा अर्थ है. यह शब्द जल, जंगल, जमीन पर आपके अधिकार को व्यक्त करता है. वनवासी का मतलब है जो जंगल में रहते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, भाजपा और आरएसएस आदिवासियों के धर्म, विचारधारा और इतिहास पर हमला करते रहे हैं.
भाजपा आपकी जमीनें अरबपतियों को दे रही है
भाजपा आपकी जमीनें अरबपतियों को दे रही है. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा, भारत की राष्ट्रपति को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने से रोका गया क्योंकि वह एक आदिवासी हैं. मोदी जी ने देश को यह संदेश दिया और यही उनकी सोच है. कांग्रेस के चुनावी वादे पर प्रकाश डालते हुए राहुल गांधी ने कहा, हम सत्ता में आते ही जाति जनगणना करायेंगे, यदि हम सत्ता में आये तो हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे, युवाओं के लिए प्रशिक्षण शुरू करेंगे तथा गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 8500 रुपए देंगे.
Leave a Reply