Ramgarh: लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के मद्देनजर शनिवार को बड़कागांव व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सूक्ष्म प्रेक्षकों को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता ने सभी सूक्ष्म प्रेक्षकों को निर्वाचन के दौरान उनके द्वारा किये जानेवाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. सभी को निर्वाचन के दौरान भरे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों के बारे में भी बताया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सूक्ष्म प्रेक्षकों को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा होने पर त्वरित मास्टर ट्रेनर अथवा संबंधित अधिकारी से संपर्क कर दुविधा दूर कर लेने का निर्देश दिया. वहीं, प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर आदि ने सभी सूक्ष्म प्रेक्षकों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही ईवीएम के संचालन को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगा के राहुल ने पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में किया कमाल, जीता ब्रॉन्ज मेडल
[wpse_comments_template]