Chauparaan: करमा पंचायत के बृंदावन लपसिया में आयोजित शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्री 1008 रुद्र महायज्ञ वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इस मौके पर आयाजित कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सम्मिलित हुए. कलश यात्रा बृंदावन शिव मंदिर से निकलकर फुलांग नदी पहुंची, जहां यज्ञ आचार्य दिवाकर पांडेय ने मंत्रोचारण के साथ जल भरनी का कार्य संपन्न करवाया. आयोजकों ने बताया कि मथुरा वृंदावन से आये विशेष कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा. श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से आसपास के इलाके का शुद्धिकरण होता है, क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि आती है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजदेव यादव ने कहा कि बृंदावन व लपसिया में भक्ति का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार