कोचिंग में पढ़ती थी प्रेमिका, बिना खर्च के पढ़ाया था
Dhansar (Dhanbad) : जब वो पढ़ती थी तो उसे पढ़ाया, उसके खर्च भी उठाए, नौकरी दिलाने से लेकर हर काम में उसे कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया. लेकिन नौकरी लगने के बाद प्रेमिका बदल गई और शादी से इंकार कर दिया. अब बुरे परिणाम की धमकी भी दे रही है. प्रेमिका की बेवफाई पर प्रेमी ने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
धनसार थाने में दी गई शिकायत में पीडि़त पवन ने बताया है कि वह बरमसिया स्थित फ्यूचर प्वाइंट कोचिंग में पढ़ाता है. उसके कोचिंग सेंटर में ही प्रेमिका भी पढ़ती थी. लड़की की मां की वर्ष 2019 में मौत हो गई. तब से उसके पिता ने उसके पढ़ने लिखने के अलावा अन्य कोई भी खर्च नहीं दिया और उससे कोई मतलब भी नहीं रखा. इसे देखते हुए पवन ने उससे पढ़ाई का खर्च नहीं लिया. खुद का पैसा खर्च कर उसकी पढ़ाई पूरी करवाई. तीन साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे. 2022 में लड़की की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई. दोनों मार्च 2024 में शादी करनेवाले थे. इसी बीच 19 फरवरी को पवन उससे मिलने बिहार गया था. चार दिन तक उसके साथ रहा. इसी दौरान प्रेमिका पवन से शादी करने से इंकार करने लगी. जब उसने जोर दिया तो उसे यौन शोषण में फंसा देने की धमकी भी दी. पवन का आरोप है कि उसकी प्रेमिका बिहार के जहानाबाद के तीन बच्चों के पिता धीरेंद्र के रिलेशनशिप में आ गई है. धीरेंद्र भी उसे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : टुंडी में घर के आंगन में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या