Patan, Palamu: पाटन के किशनपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त शशि रंजन कुमार ने की जबकि संचालन जेएसएलपीएस बीपीएम प्रमोद कुमार सोनी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी पलामू रवि आनंद नगर आयुक्त जावेद हुसैन पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा मौजूद थे. मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने लोगों से मतदान करने की अपील की. मौके पर पलामू के उपायुक्त ने सेल्फी लेकर लोगों को जागरूक किया. डीसी ने कहा कि मतदान करना सबसे जरूरी है. जब लोग मतदान करते हैं तो देश का विकास होता है. मौके पर महिलाओं ने कैंडल जलाकर सामूहिक गीत गाकर नाटक रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया. वही मौके पर रंगोली बनाने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उपायुक्त पलामू शशि रंजन ने उपहार देकर सम्मानित किया. जबकि अक्षत देकर कहा कि आप महिलाओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें. वही पत्रकारों को पलामू डीसी ने कहा कि आप लोग मीडिया से जुड़े हुए लोग हैं. आप लोग भी सहयोग करें. पलामू में 80% मतदान हो सके इसे लेकर सभी का सहयोग अपेक्षित है.
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय 10 को झारखंड में
Leave a Reply