Ranchi : झारखंड के चार लोकसभा सीटों में आज सोमवार को मतदान हो रहा है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले नक्सल प्रभावित तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. मतदान केंद्र में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इधर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने नक्सल प्रभावित जारगो बूथ संख्या 288 का निरीक्षण किया.
मतदान केंद्रों पर कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सभी मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा है. जहां मतदान केंद्र और बाहर की रिकॉर्डिंग की जा रही है. वहीं कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. उनके लिए व्हील चेयर रखी गयी है. वहीं रैंप भी बनाया गया है. तमाड़ प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 96,957 है. इनमें 48,626 पुरुष मतदाता और 48,331 महिला मतदाता हैं. वहीं कुल 137 बूथों पर मतदान किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 15 कलस्टर व 17 सेक्टर बनाये गये हैं.
Leave a Reply