तैयारी पूरी, डीसी-एसपी व एसपीजी की टीम ने लिया जायजा
Giridih : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई मंगलवार को चुनावी दौरे पर गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड आएंगे. वह यहां पेशम में कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक व पार्टी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. सभा स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है. सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है, जहां पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. सुरक्षा को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का कई बार दौरा कर चुके हैं. एसपीजी की टीम ने सोमवार को डीसी व एसपी के साथ सभा स्थल व हेलीपैड का जायजा लिया. अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. एसपीजी ने सभा स्थल की कमान अपने हाथ में ले ली है.
एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. इसमें 50 इंस्पेक्टर, 280 एसआई व एएसआई, 1146 लाठी बल, 50 ट्रैफिक पुलिस, दो बीडीएस की टीम, दो हिट टीम, तीन डॉग स्कवायड सहित इको की आधा दर्जन टीमें तैनात रहेंगी. सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के जिलों और ट्रेनिंग सेंटर से भी पुलिस बल को बुलाया गया है. जमुआ के भाजपा विधायक केदार हाजरा ने बताया कि यह कार्यक्रम कोडरमा लोकसभा और बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन से 1.10 लाख रुपए जब्त
Leave a Reply