- बेसमेंट का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग
Jamshedpur (Rohit Kumar) : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर में नक्शा विचलन कर बने भवनों और अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू हो गई है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने अब तक कई नक्शा विचलन कर भवन का निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की है. सोमवार को साकची के होटल दयाल इंटरनेशनल पर जेएनएसी ने कार्रवाई की. इस दौरान होटल के बेसमेंट को तोड़ा गया. होटल के बेसमेंट को व्यवसायिक उपयोग में इस्तेमाल किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : विक्रम सिंह व बाबर को रांची पुलिस ने किया जिला बदर, हर दिन थाना में हाजिरी लगाने का आदेश
मौके पर मौजूद एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. शहर में जितने भी भवन है जहां पार्किंग की जगह व्यवसायिक उपयोग हो रहा है और जिन्होंने नक्शा विचलन कर भवन निर्माण कराया है उन पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग खुद से ही अवैध निर्माण को हटा ले.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : सेंट्रल स्कूल की जन्नत जारा को 10वीं में 95.4 फीसदी अंक, बनीं स्कूल टॉपर
मांगों को लेकर स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के कर्मचारी हड़ताल पर
- नहीं हो रहा है शवों का अंतिम संस्कार
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर में स्वर्णरेखा घाट के कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल कर दी. हड़ताल के बाद अंतिम संस्कार का काम कई घंटे तक बंद रहा. बर्निंग घाट पर हड़ताल देखकर लोग परेशान हो गए. कई लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए आए थे. इन लोगों को बिष्टुपुर के पार्वती घाट जाना पड़ा. वहां अंतिम संस्कार हुआ.
इसे भी पढ़ें : विक्रम सिंह व बाबर को रांची पुलिस ने किया जिला बदर, हर दिन थाना में हाजिरी लगाने का आदेश
कर्मचारियों ने बताया कि उनका वेतन 8300 प्रति माह है. इसे बढ़ाकर 15 हजार किया जाए. उनका कहना था की लकड़ी के काम में उन लोगों ने 1500 खर्च किए लेकिन प्रबंधन यह पैसा नहीं दे रहा. इसी के चलते वह लोग हड़ताल पर बैठे हैं. हालांकि प्रबंधन 1500 देने पर राजी हो गया पर वेतन वृद्धि पर भी विचार करने की बात कही जिसके बाद हड़ताल खत्म हो गई और अंतिम का संस्कार का काम शुरू हुआ.
[wpse_comments_template]