Jadugoda : जादूगोड़ा मोड़ चौक की सुप्रसिद्ध जगदीश वस्त्रालय के मालिक जय प्रकाश लोधा अपने हाथों से रोजाना गेहूं, गुड़ व चोकर गाय को खिलाते हैं. गौ माता को पुचकारते हुए आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं. वे इस गाय को अपने परिवार का सदस्य के तौर पर मानते हैं. इस वजह से यह गाय निर्धारित समय में सुबह 8 बजे दुकान के अन्दर घुस जाती है और अपना हिस्सा खाकर लौट जाती है. इस बावत मकान के मालिक जय प्रकाश लोधा बताते हैं कि गाय उनके लिए लक्ष्मी के समान है.
इसे भी पढ़ें : दशाश्वमेध घाट और काल भैरव की पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन
60 साल पुरानी दुकान होते हुए भी ग्राहकों का उनके प्रति विश्वास आज भी कायम है. पहले उनके पिता जगदीश लोधा कपड़े की इस दुकान की शुरुआत की थी. अब उनकी विरासत को आज वे बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं. यह मार्मिक दृश्य सुबह जादूगोड़ा मोड़ चौक पर इस कपड़े की दुकान पर देखा जा सकता है, जो लोगों को गाय के प्रति आस्था को आकर्षित कर रही है.
[wpse_comments_template]