Gumla: गुरुवार की मध्य रात्रि एक बेकाबू स्कार्पियो रायडीह वन विभाग परिसर स्थित एक घर में घुस गया. जिससे घर की दीवार और दरवाजा ध्वस्त हो गया. इस हादसे में घर के अंदर सो रहे दंपति दीपक एक्का और उसकी पत्नी फुल मनी एक्का की बाल-बाल बच गये. स्कार्पियो के घर के दीवार से टकराते ही जैसे ही आवाज हुआ तो जब दीपक और फुलमनी की नींद खुली. जिसके बाद दोनों ने देखा कि वे खुले आसमान के नीते हैं और पास ही स्कॉर्पियो है, जो स्टार्ट था. देखते ही दोनों के होश उड़ गये.
डर से पति पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया, फिर अपने भाई सुजीत एक्का को आवाज दी. शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और दोनों को वहां से बाहर निकाला. फिर वन कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद रायडीह थाना पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचा और घायल चालक व एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया. चालक छत्तीसगढ़ के दुलदुला थाना क्षेत्र के कोरना का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें –गुमला : कांग्रेस नेता की पिटाई मामले में पूसो थाना प्रभारी निलंबित
Leave a Reply