Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा ओडिशा से बरामद हुआ है. 12 मई की सुबह रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरों ने नाै महीने के शुभम कुमार को ले भागा था. वह अपने माता-पिता के साथ था, जो दूसरे ट्रेन के इंतजार में वहीं पर सो गए थे. बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही रांची रेलवे स्टेशन थाना की पुलिस के साथ-साथ चुटिया थाना की पुलिस भी खोजबीन में जुटी थी.
कटक में कुछ बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी
पुलिस को यह पता चला कि कटक में कुछ बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हैं और वह बिहार-झारखंड और बंगाल जैसे राज्यों से बच्चा चोरी करते हैं. रांची और ओडिशा पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में मिले अपराधियों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि रांची स्टेशन से 12 मई को चुराए गए बच्चे को वे ओडिशा के खुर्दा में बेच चुके हैं. कटक में पूछताछ करने के बाद पुलिस अपराधियों के बयान के अनुसार खुर्दा गई, जहां से उन्होंने नाै महीने के शुभम कुमार को बरामद कर लिया. बच्चे के मिलने की जानकारी मिलते ही शुभम के माता-पिता ओडिशा के लिए रवाना हो गए.
Leave a Reply