Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र के गड़कुरा गांव में बुधवार को दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर में बुजुर्ग महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक बाइक का चालक युवक योगेश कुमार और दूसरी बाइक पर पीछे बैठी महिला मेलाया बेसरा शामिल हैं. दोनों को सिर में गहरी चोट है. उन्हें तिसरी सीएचसी में प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया कि गड़कुरा के प्रकाश पंडित का पुत्र बाइक से गुमगी की ओर जा रहा था, जबकि खरखरी के खसियाडीह निवासी 65 वर्षीय महिला मेलाया बेसरा अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी की ससुराल महादेवटांड से वापस अपने घर जा रही थी. रास्ते में गड़कुरा पंचायत भवन के पास दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से तिसरी सीएचसी भेजा गया. फिर वहां से सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बिरनी प्रखंड कर्यालय में लगे शिविर में 35 यूनिट रक्तदान