Gumla : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के निरासी जंगल में बुधवार की सुबह केंदु पत्ता तोड़ रही महिला बोरांग निवासी बिलासो देवी 60 वर्ष पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलासो पर बाघ ने हमला किया है. उसके सिर के एक हिस्से को नाखून से नोच दिया है. वहां उपस्थित लोगों के हो हल्ला करने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया. उसके साथ आई एक महिला ने बताया कि दस से बारह की संख्या में बोरांग की महिलाएं केंदु पत्ता तोड़ने निरासी जंगल गई थी. सभी लोग अपने धुन में पत्ता तोड़ रही थी कि अचानक बिलासो पर बाघ ने हमला कर दिया. हल्ला करने पर बाघ जंगल में घुस गया. अन्य महिलाओं की सूचना पर परिजन जमा हो गए और इलाज के लिए पहले बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से गुमला सदर अस्पताल और सदर अस्पताल से डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें : रांची के हरमू रोड में चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत