Basant Munda
Ranchi : पल्ली कैथोलिक के अलग-अलग जिले के चर्चों में लगभग दो सौ ईसाई बच्चों का रविवार को पहला दृढ़ीकरण संस्कार किया गया. डालटनगंज पल्ली में बिशप थियोडोर मास्केरेन्हास ने 97 और रांची के नवाटांड़ पल्ली में आर्च बिशप विन्सेंट आइंद ने 103 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार कराया. बिशपों ने सभी बच्चे को पवित्र आत्मा से अवगत कराया. मुख्य अतिथि धर्माध्यक्ष विन्सेंट आइंद की अगुवाई में सभी बच्चों ने पहला संस्कार ग्रहण किया. कार्यक्रम की शुरुआत परमेश्वर आराधना से शुरू हुई. इस अवसर पर बिशप आइंद ने कहा कि हमारा ईश्वर एक है. प्रेम की घनिष्ठता इतनी मजबूत है कि उनमें कोई अलगाव नहीं है. वैसे ही हम भी अनेक होते हुए भी एक परिवार हैं. मौके पर नवाटांड़ पल्ली पुरोहित फादर क्रिस्टोफर लकड़ा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर सेबेस्टियन डिसूजा, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, फादर असीम मिंज, फादर रेजीनाल्ड समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : शहरी क्षेत्र में मतदान में गिरावट की ये है वजह
डालटनगंज धर्माप्रांत के संत जोसेफ पल्ली छिपादोहर में 50 बच्चों का परम प्रसाद संस्कार और 97 बच्चों का बिशप थियोडोर मस्केहेरनहास ने दृढ़ीकरण संस्कार कराया और मिस्सा बलिदान अर्पित किया. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि पवित्र आत्मा को ग्रहण करने के लिए तैयार रहना चाहिए. ताकि हम सभी आस्था के साथ कलिसिया का सेवा कर सकें. मौके पर ज्योतिष बाखला, फादर अमित खाखा, अध्यापक फादर संतोष एक्का, फादर अमरदीप केरकेट्टा, ब्रदर सुमन, ब्रदर जेम्स, ब्रदर सिकंदर, ब्रदर अंकित, समीर संत अन्ना की धर्म बहनें समेत अन्य शामिल थें.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : छपरा में मतदान के दौरान हुई हिंसा की जांच हो- साधु शरण