Kiriburu : वीर शहीद बिरसा मुंडा की शहादत दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सन्नी सिंकू के नेतृत्व में नोवामुंडी में पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा टाटा स्टील लिमिटेड, माइंस डिवीजन, नोवामुंडी में झारखंड सरकार द्वारा अधिसूचित 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों की नियुक्ति की मांग को लेकर महुदी गांव से डुकासाई आदिवासी एसोसिएशन परिसर तक निकाली गई. पदयात्रा आदिवासी एसोसिएशन पहुंच कर समाप्त हुई. वहां सभी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
सन्नी सिंकू ने बताया कि उक्त मांग से संबंधित मांगपत्र नोवामुंडी के महाप्रबंधक को 23 मई 2023 को सौंपी गई थी. इस वर्ष 9 जनवरी को पदयात्रा कर ध्यान आकृष्ट किया गया था. उस पत्र के आलोक में उपायुक्त कार्यालय द्वारा महाप्रबंधक को 16 फरवरी को पत्राचार किया गया. इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा आज तक नियुक्ति विवरण उपलब्ध नहीं कराने के कारण आज फिर पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई. जबकि ध्यान आकर्षण पत्र अनुपालन समिति के सचिव सह उप विकास आयुक्त, पश्चिम सिंहभूम, अनुमंडल पदाधिकारी, जगन्नाथपुर को सौंपी गई. महाप्रबंधक, टाटा स्टील लिमिटेड, माइंस डिवीजन, नोवामुंडी को भी मेल कर भेज दिया गया है. पदयात्रा में सैकड़ों स्थानीय युवा, महिला, पुरुष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे
[wpse_comments_template]