Ranchi : ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी करने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के लीची बगान स्थित ईशा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में छापा मारकर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है गया है. उनमें छत्तीसगढ़ का रहने वाला अरमान नामदेव, करण नामदेव, ललित सोनी और प्रत्यूष श्रीवास्तव शामिल हैं. आज शनिवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने यह जानकारी दी
ऑनलाइन गेमिंग के लिए रांची में भी एक सेंटर खोला गया था
गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ये लोग छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड में भी ऑनलाइन गेमिंग और साइबर ठगी का कारोबार फैलाने वाले थे. इसके लिए इन साइबर अपराधियों के द्वारा एक सेंटर खोला गया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 एटीएम, एक लैपटॉप, 7 चेक बुक, 24 पासपोर्ट सहित कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किये गये हैं.
Leave a Reply