Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 24 जून को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है. बैठक में खड़गे अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य वरीय नेता उपस्थित रहेंगे.
झारखंड पर राहुल गांधी की विशेष नजर
यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति ने बताया कि झारखंड में 4 माह बाद विधानसभा का चुनाव है. राहुल गांधी का झारखंड से विशेष लगाव रहा है.झारखंड में होने वाले चुनाव पर उनकी गंभीर नजर है. लोकसभा चुनाव में झारखंड में मिली सफलता से उनमें एक विश्वास है कि झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार भारी बहुमत से बनेगी.
2019 के घोषणा पत्र की समीक्षा और समीकरणों पर होगी चर्चा
शांति ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में प्रत्येक सीट के बारे में चर्चा होगी कि किस प्रकार और किन जनहित के मुद्दों पर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाया जाये.वर्तमान महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच कैसे पहुंचाया जाये, ताकि विपक्ष द्वारा किसी भी तरह जनता को बरगलाया ना जा सके. बैठक में 2019 के चुनावी परिदृश्य और वर्तमान हालात पर चर्चा कर आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जायेगी. साथ ही घोषणा पत्र, सहित सारे समीकरणों,गठबंधन दलों के साथ संवाद और समन्वय की रणनीति पर चर्चा होगी.
लोस चुनाव परिणाम से भाजपा नेता हताश
उन्होंने बताया कि झारखंड में सरकार बनाने के लिए विपक्ष आतुर और परेशान है. लोकसभा चुनाव परिणाम से भाजपा के नेता हताश हैं, कहा कि झारखंड के चुनाव को प्रभावित करने के लिए केंद्र के मंत्री और एक भाजपा मुख्यमंत्री को चुनाव की कमान सौंपी गयी है. बैठक में कांग्रेस द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में जिन-जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे गये थे, उनकी हार जीत पर भी चर्चा होगी, परिणामों में उसमें सुधार की संभावनाओं पर विचार किया जायेगा.
Leave a Reply