रांची से आई टीम ने अधिकारियों के मोबाइल जब्त किए, सघन पूछताछ
Bokaro : बोकारो के बालीडीह के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में रांची से आई आईटी (इनमकम टैक्स) की टीम ने बुधवार की दोपहर दबिश दी. टीम ने दोपहर करीब एक बजे अचानक स्टील प्लांट में छापेमारी की. टीम का प्रवेश होते ही कंपनी में हड़कंप मच गया. टीम ने सभी पदाधिकारियों के मोबाइल फोन व फाइलें जब्त कर ली. आईटी अधिकारी फाइलों की बारीकी से जांच कर रहे हैं. कंपनी के अधिकारियों से अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ भी की गई. खबर लिखे जाने तक टीम कंपनी की फाइलें खंगालने में जुटी थी. रेड के दौरान कंपनी के सभी गेट को बंद कर प्रवेश व निकासी पर रोक लगा दी गई. दोपहर करीब 2 बजे कंपनी में काम करने पहुंचे मजदूरों को भी अंदर जाने नहीं दिया गया. मजदूर भी गेट के आसपास इस उम्मीद में भटकते रहे कि, उन्हें शायद थोड़ी देर में अंदर जाने दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंततः मजदूर काफी देर तक खड़े रहने के बाद वापस लौटने लगे. इधर अंदर में आईटी टीम फाइलें खंगाल कर कंपनी का हिसाब किताब का ब्योरा लेती रही.