Gumla: पुलिस ने बुधवार की रात 3.80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुरुवार को गुमला पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के फुलवार टोली में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. मिली सूचना के आधार पर फुलवार टोली में अमित गोप के यहां छापामारी की गई, जहां दो और युवक थे. सभी की तलाशी ली गई. तलाशी में तीनों के पास से 19 पुडि़या ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल्य लगभग बीस हजार है. उनलोगों के पास से 16800 रुपये भी पुलिस ने जब्त किये. पुलिस ने ब्राउन शुगर के तीनों कारोबारी यथा अमित कुमार साहु, राहुल कुमार साहु और अमित गोप को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों युवकों ने ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने का अपराध स्वीकार किया. कहा कि गढ़वा जिला से ब्राउन शुगर खरीद कर गुमला में बेचने का काम करते हैं. गुमला थाना में कांड दर्ज करते हुए तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया.
Leave a Reply