Jharia : झरिया में व्याप्त बिजली संकट से परेशान लोगों ने गुरुवार की दोपहर झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को इंद्रा चौक के पास जाम कर दिया. बिजली विभाग, झरिया विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक करीब 6 घंटे सड़क जाम रही. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. भीषण गर्मी में वाहन फंसे रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के जेई पर गंभीर आरोप लगाए और उनसे इस्तीफा की मांग की. लोगों का कहना था कि एक तो भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली नहीं रहने से उनकी जिंदगी मुश्किल में है. महिलाओं और बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है.
दो दिनों में बिजली दुरुस्त करेंगे : कार्यपालक अभियंता
झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक जाम रहा और लोग धरने पर बैठे रहे. झरिया सीओ, थाना प्रभारी व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता की. कार्यपालक अभियंता ने दो दिनों में बिजली व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया. कहा कि इंदिरा चौक स्थित बिजली घर के खराब स्विच बोर्ड को दुरुरस्त कर पहले की तरह बिजली बहाल की जाएगी. इस पर प्रदर्शनकारी शांत हुए और सड़क जाम हटाया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में ब्लड बैंक खोलने मारवाड़ी युवा मंच को 50 लाख देंगे ढुल्लू महतो
[wpse_comments_template]