Ranchi: तेज हवाओं के साथ वज्रपात और मूसलाधार बारिश ने गुरुवार को शहर की बत्ती गुल कर दी. इतनी बारिश आई और कई जगहों में बिजली तारों पर पेड़ और पेड़ की डाल गिरने से रांची शहर के मौजूद 10 फीडरों से दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. झिमझिम बारिश देर शाम तक होने के कारण मरम्मत कार्य पूरी तरह प्रभावित रहे और राहत कार्य में विलंब हुआ. इससे लोगों को देर शाम तक बाधित बिजली से परेशानी उठाना पड़ा और बड़े इलाके में घंटों अंधेरा पसरा रहा. न्यू कैपिटल डिवीजन अंतर्गत सर्किट हाउस फीडर, पहाड़ी फीडर, 33 केवी हटिया-राजभवन लाइन, राजभवन-कांके लाइन लाइटनिंग के कारण ट्रिप कर गई. जिसके कारण इन इलाकों में एक से दो घंटे आपूर्ति ठप रही. रांची सेंट्रल डिविजन अंतर्गत कडरू में पेड़ गिरने के कारण अशोक नगर फीडर से आपूर्ति ठप हो गई. वहीं, अरगोड़ा में मेघगर्जन के साथ ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने से अतिरिक्त एक घंटे बिजली बंद रही. जबकि अशोक नगर फीडर में शाम तक मरम्मत कार्य जारी रहा. डोरंडा में फ्यूज उड़ने से कई ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिसे आधे से एक घंटे के अंतराल में दुरुस्त किया गया. कोकर डिविजन अंतर्गत करम टोली क्षेत्र में लाइन ब्रेक डाउन हो गया था. यहां पेड़ की डाल बिजली तार में गिर गई थी. जबकि हरिओम टावर समीप अशोक का पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. जबकि नामकुम जोरार बस्ती में ब्रेक डाउन होने से देा से तीन घंटे बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रही.
इसे भी पढ़ें – HC में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर
[wpse_comments_template]