अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोल्फ ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम
Dhanbad : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को बनबाद के गोल्फ ग्राउंड में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राज सिन्हा, डीसी माधवी मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन व जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमकुम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में लोगों ने अर्ध चंद्रासन, भुजंगासन, मार्जरी आसन,पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, भुजासन समेत अन्य आसानों का अभ्यास किया.
नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
काय्रक्रम के दौरान मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सभी को शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम में मौजूद खासकर युवा वर्ग से डीसी ने नशा से दूर रहने की अपील की. मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा, डीएसपी मुख्यालय-2 संदीप गुप्ता, आयुष के सीएचओ डॉ. संजय कुमार, स्कूली बच्चे समेत अन्य लोग रहे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : शारीरिक व मानसिक विकास के लिए योग जरूरी- उपायुक्त