एसएसपी से थानेदार को निलंबित करने की मांग
Tetulmari : आजसू नेताओं ने तेतुलमारी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से उन्हें निलंबित करने की मांग की है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव प्रमोद चौरसिया ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता कहा कि थाना प्रभारी गुंडा-माफियाओं के इशारे पर बेगुनाहों को मुकदमों में फंसा रहे हैं. उन्होंने धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन से ऐसे थानेदार को अविलंब निलंबित करने की मांग की. उन्होंने ने बताया कि चंदैर बस्ती में रोजगार, पानी, बिजली समेत अन्य समस्याओं को लेकर आजसू कार्यकर्ता 21 जून को तेतुलमारी कोलियरी में आंदोलन करने वाले थे. लेकिन तेतुलमारी थाना प्रभारी ने 19 जून को ही कार्यकर्ताओं को आंदोलन वापस लेने की धमकी दी. यही नहीं, अगले दिन 20 जून को चांदैर बस्ती के आजसू पार्टी के प्रभारी शेखर वर्मा सहित छह कार्यकर्ताओं को बेबुनियादी आरोप लगाकर जेल भेज दिया. इस मामले में आजसू पार्टी चुप नहीं बैठेगी. गिरिडीह के नवनिर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी इस मामले को खुद देख रहे हैं. मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा. प्रेसवार्ता में सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, गिरधारी महतो, वीरेंद्र सिंह, रामानुज बर्मन, सूरज बर्मन, विष्णु बर्मन, प्रमोद चौहान, अनिल बर्मन, संतोष वर्मा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : राकोमयू सीसीएल रिजनल कमेटी के अजय सिंह बने उपाध्यक्ष, विल्सन सचिव
[wpse_comments_template]