पेपर लीक : नीट के जले पेपर्स पर मिला हजारीबाग के परीक्षा केंद्र का कोड, मचा हड़कंप
इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम केंद्र के अनुसार, 26 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसका प्रभाव गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है.तापमान में आएगी गिरावट
मौसम केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. जो तीन से चार डिग्री तक की होगी. वहीं, पिछले कुछ दिनों के दौरान तापमान में कमी महसूस की गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो पिछले तीन दिनों के दौरान तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट महसूस की गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिहंभूम के कुमारडुंगी में 42.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. जबकि बुड़मू रांची में 12 मिमी, बोरियो में 5.3 मिमी बारिश दर्ज की गयी. इसे भी पढ़ें -गया:">https://lagatar.in/stf-arrested-notorious-naxalite/">गया:एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]