Ramgarh: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर दिगवार ओवरब्रिज के निकट कार ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौके हो गई. घटना रविवार की देर रात की है, जहां अमृता ठाकुर पति सत्य प्रियदर्शी ठाकुर कार ( बीआर 06 सीजे 7206) पर सवार होकर समस्तीपुर से रांची की ओर जा रहे थे. इस दौरान दिगवार ओवरब्रिज के निकट ट्रक (जेएच 02 टी 8597) से कार की जोरदार टक्कर हो गई. घटना में कार में सवार अमृता कार से निकलकर ट्रक के अगले पहिए के नीचे जा गिरी, जिससे ट्रक के पहिए के नीचे दबने से अमृत की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कर पर सवार अन्य लोग बाल बाल बच गए. घटना की सूचना पाकर सोमवार को पहुंची ओपी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया. साथ ही महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
[wpse_comments_template]