Chandil (Dilip Kumar) : क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सोमवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने कुकडू प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कुकड़ू के प्रखंड विकास पदाधिकारी को 16 सूत्री मांग पत्र सोपा गया. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जेबीकेएसएस के नेताओं ने कहा कि सरकार आम जनता के प्रति कितना निष्ठावान और उनके विकास के प्रति कितना तात्पर्य है वह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुकड़ू प्रखंड में विगत 6 माह से ना कोई पदाधिकारी है और ना कोई सुपरवाइजर की प्रदस्थापना है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा: रमना में बेखौफ चल रहा है अवैध बालू का कारोबार
पदाधिकारी और सुपरवाइजर रैंक के अधिकारी नहीं रहने के कारण क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. वहीं विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के अलावा पेंशन, मनरेगा, राशन समेत अन्य विकास कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कुकडू प्रखंड में अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के नहीं रहने से क्षेत्र के आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : रांची: एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अनूप व अमित दिखाएंगे दम
ये हैं मुख्य मांगें
जब केसेस की मुख्य मांगों में अबुआ आवास योजना में जरूरत मंदो कों पहले आवास मिले. द्वितीय किस्त डलवाने के नाम पर पैसा वसूलना तत्काल बंद हो, मनरेगा का मजदूरी भुगतान ससमय हो तथा मनरेगा योजनाओं में 39 प्रतिशत कमिशन भ्रष्टाचार तत्काल बंद हो, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए पेंशन और राशन कार्ड के आवेदन कों जल्द स्वीकृत किया जाए, बीते तीन-चार माह से वृद्धा, विधवा, दिव्यांग का पेंशन राशि का भुगतान नहीं हुआ, उसे एक सप्ताह मे किया जाए, हर पंचायत मे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, हल्का कर्मचारी का बैठने का लिस्ट बनाया जाए और इसे पब्लिक फॉरम में रखा जाए. ताकि लोगों कों पता चले की किस-किस दिन कर्मी पंचायत में बैठते हैं.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा : पारिवारिक विवादों को सुलझाने में मध्यस्थ की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रधान जिला जज
हाथी से संबंधित क्षतिपूर्ति मुआवजा भुगतान में कुकडू अंचल में पेंडिंग आवेदन पर एक सप्ताह में जांच कर वन विभाग को रिपोर्ट भेजी जाए, लेटेमदा पंचायत में भारत सरकार द्वारा लागू हर घर जल नल योजना में हुए गड़बड़ी को सार्वजनिक किया जाए तथा दोषी व्यक्ति को सजा दिया जाए, काररगामा से चुनचुड़िया तक एवं बांदावीर और ईचाडीह गांव जाने के लिए यथाशीघ्र सड़क का निर्माण करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : रांची: डोडा लोड पिकअप वैन जब्त, एक गिरफ्तार
मांगों पर होगा तो त्वरित करवाई
चांडिल डैम के विस्थापित से संबंधित कुकडू अंचल मे पेंडिंग पड़े जांच रिपोर्ट (प्रतिवेदन) जल्द सुवर्णरेखा कार्यालय चांडिल और आदित्यपुर को भेजी जाए, विस्थापितों का पारिवारिक प्रमाण पत्र 7 दिन के अंदर बनाया जाए, विस्थापित गांव में सरकारी सभी योजनाओं का लाभ यथाशीघ्र दिया जाए, ओड़िया पंचायत में अबुआ आवास योजना को लागू करके जमीन न होने की स्थिति में पुनर्वास स्थल में प्राप्त जमीन पर आवास निर्माण करने का अनुमति दिया जाए.
इसे भी पढ़ें : पलामू: डीलर पर राशन गबन का आरोप, लाभुकों ने किया प्रदर्शन
कृषि विभाग के द्वारा समय पर धान बीज आदि उपलब्ध कराया जाए और जरूरत मंद किसानो कों पम्पसेट उपलब्ध कराया जाए, खतियान में अंकित मुसलमान और नापित, हजाम का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रकिया कों सरल किया जाए, साथ ही कुकडू अंचल कार्यालय में पेंडिंग जाति, आवासीय, आय एवं परिवारिक प्रणाम पत्र कों एक सप्ताह के अंदर बनाई जाए, लेटेमदा, डेरे और छोटालापंग मौजा के जमीनों को यथाशीघ्र ऑनलाइन रिकॉर्ड किया जाए ताकि वहां के जनता को पीएम किसान सम्मान निधि योजना तथा मुख्यमंत्री द्वारा सूखा राहत योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. धरना प्रदर्शन के संबंध में कुकड़ू के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो ने कहा कि मांगों पर त्वरित कार्रवाई किया जाएगा, जो मांग उच्च अधिकारियों या अन्य विभागों से संबंधित है उसे संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचा दिया जाएगा.